देश - विदेश

CBI केस पर CJI बोले,रिटायर्ड जज की निगरानी में CVC दो सप्ताह में पूरी करे जांच, सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का दंगल अब सुप्रीम कोर्ट पंहुचा गया है,कोर्ट ने सीबीआई  डायरेक्टर अलोक वर्मा द्वारा दाखिल किये गए याचिका पर फैसला सुनाते हुए सीवीसी को दो हफ्ते के अंदर जांच पूरा करने के निर्देश दिए है,इसके साथ ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर तय की है,वही सुप्रीम कोर्ट  ने आदेश दिया है कि अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव की नियुक्ति पर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वह कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकते हैं. वह सिर्फ रूटीन कामकाज ही देखेंगे |

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने को चुनौती देते हुए सीबीआई  डायरेक्टर अलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था,सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार,सीवीसी को नोटिस दिया है इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर तय की है,बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा ने एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर बनाए जाने और छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस बीच छुट्टी पर भेजे गए स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी केंद्र के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है |

सुप्रीम कोर्ट ने माँगा जवाब

आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है.इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि किस आधार पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया है. इस मामले में अब 12 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. CJI ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस स्थिति में बस इस मामले पर सुनवाई होगी कि ये प्रथम दृष्टया केस बनता है या नहीं.सीबीआई से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल एवं जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने की. इन याचिकाओं में नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाने का भी विरोध किया गया है |

ये  है मामला

स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है, इसमें अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से रिश्वत लेने का आरोप है, राकेश अस्थाना इस केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख हैं, राकेश अस्थाना के साथ कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है |वहीं, ये एफआईआर होने के बाद राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर पलटवार किया और साजिश का आरोप लगाया, अस्थाना ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं,आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना दोनों अफसरों के एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए दोनों अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया था,जिस पर दोनों अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दाखिल किया था |

Back to top button
close