चुनाव

भाजपा में नहीं थम रहा बगावत!…..अब टिकट नहीं मिलने ने नाराज भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक को प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा भेजते हुए रायगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, बता दें कि विजय अग्रवाल 2003 से लेकर 2008 तक रायगढ़ विधायक रह चुके हैं |

बता दें कि इस बार भी रायगढ़ सीट से बीजेपी ने रोशनलाल अग्रवाल को रिपीट किया है,इस सीट पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी दावेदारी कर रहे थे,प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद टिकट नहीं दिए जाने पर विजय अग्रवाल ने पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है, उन्होंने प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के पास भेजते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है,बताया जा रहा भाजपा में इस नये घमासान के बाद रायगढ़ में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है,इससे पहले 2013 चुनाव में भी टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार थे,विजय अग्रवाल का इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है और कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकती है,अभी हालंकि कांग्रेस ने अभी इस सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है, कांग्रेस इस सीट से लोक गायक दिलीप षडंगी को मैदान में उतार सकती है |

 

Back to top button
close