देश - विदेश

छुट्टी पर भेजे गए CBI चीफ आलोक वर्मा के घर के बाहर जासूसी करते पकड़े गए 4 संदिग्ध,पकडे गए चारों आईबी के,विपक्ष के आरोपों को जेटली ने बताया बकवास

सीबीआई डायरेक्टर के पद से छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा के घर के बाहर आज सुबह साढ़े सात बजे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए चारों संदिग्धों को आईबी के बताये जा रहे है,इन सभी पर आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है |

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई डायरेक्टर के पद से छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा  के घर के बाहर आज सुबह साढ़े सात बजे चार व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पकड़ा गया है,बताया जा रहा है पकडे गए चारो आरोपी अलोक वर्मा के घर के सामने सफेद रंग की गाड़ी सिलेरियो में ये लोग थे,इनके हरकतों को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ तो इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने चारों आरोपी से पूछताछ की इस दौरान चारों आरोपी वहां से भागने की कोशिस की जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दी,पुलिस अभी पकडे गए चारों आरोपी से पूछताछ कर रही है,पकडे गए चारों आरोपी आईबी के बताये जा रहे है,बता दें कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के बाद सरकार एक्शन में आयी. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया |

अरुण जेटली ने दी सफाई

राफेल डील की जांच की वजह से आलोक वर्मा की छुट्टी किये जाने के विपक्षी दलों के आरोपों को जेटली ने बकवास बताते हुए जेटली ने कहां कि सीबीआई देश की प्रीमियर जांच एजेंसी है. उसकी गरिमा बनी रहे यह जरूरी है. सीबीआई की संस्थागत गरिमा बनाए रखना और इस दिशा में कदम उठाना अनिवार्य है |

ये  है मामला

स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है, इसमें अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से रिश्वत लेने का आरोप है, राकेश अस्थाना इस केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख हैं, राकेश अस्थाना के साथ कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है |वहीं, ये एफआईआर होने के बाद राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर पलटवार किया और साजिश का आरोप लगाया, अस्थाना ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं,आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना दोनों अफसरों के एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए दोनों अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया है |

Back to top button
close