चुनाव

नेता प्रतिपक्ष TS सिंहदेव ने रेणु जोगी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले – रेणू जोगी की स्थिति ख़राब, तय नहीं कर पा रही है किस पार्टी के साथ है…..गठबंधन से नुकसान नहीं कांग्रेस को मिलेगा फायदा

कोटा विधायक डॉ रेणू जोगी को लेकर पार्टी अपना रुख लगभग साफ़ कर चुकी है, हमेशा रेणू जोगी के पक्ष को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाने वाले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी आज रेणू जोगी से किनारा कर लिया है | सिंहदेव ने पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए है कहां कि रेणू जोगी कि स्थिति ख़राब है | रेणू जोगी खुद तय नहीं कर पा रही है कि किस पार्टी के साथ है,उनके बेटा और पति का अलग पार्टी है, बहू दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ रही है, ऐसे में रेणू जोगी कहती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बननी चाहिए |


बता दें कि टीएस बाबा आज चुनावी आम सभा को सम्बोधित करने और प्रदेश घोषणा पत्र के लिए सुकमा जिले के लोगों का सुझाव लेने के लिए सुकमा पहुंचे हुए थे, इस दौरान सुकमा के कार्यकर्ताओं ने टीएस बाबा का जमकर ढोल गाजे बाजे के साथ स्वागत किया | टीएस बाबा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुकमा को नक्सल मुक्त जिला बनाएंगे,नक्सलियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करेंगे,इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा रेनू जोगी के चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर टीएस सिंह देव ने कहां कि रेणू जोगी खुद तय नहीं कर पा रही है की किस पार्टी के साथ है,उनके बेटा और पति का अलग पार्टी है, बहू दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ रही है, ऐसे में रेणू जोगी कहती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बननी चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहां कि जनता कांग्रेस बसपा और सीपीआई गठबंधन से कांग्रेस को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं होगी बल्कि इससे फायदा होगी |

 

 

Back to top button
close