चुनाव

रायपुर में राहुल गांधी ने कहा – पैराशूट प्रत्याशियों को नहीं मिलेगी टिकट, कार्यकर्ताओं के पसंद को मिलेगी टिकट…. सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा होगा माफ़, हर जिले में खोलेंगे फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट

PM-CM पर बड़ा हमला, बोले - पनामा पेपर्स में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम आया.....मेहुल चौकसी ने फाइनेंस मिनिस्टर जेटली की बेटी के बैंक अकॉउंट में डाला पैसा, नहीं हुई कोई कार्रवाई

 

राजधानी रायपुर पहुंचे राहुल गाँधी एकबार फिर पैराशूट प्रत्याशियों की धड़कने तेज कर दिए हैं | राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव में पैराशूट से उतरने वाले किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दी जाएगी | राहुल ने कहा कि कैंडीडेट वही होगा जो कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहता हैं, जिसने कांग्रेस की रक्षा की है, कांग्रेस को सींचा है, जिसने लाठी खाई है | राहुल गाँधी के इस सम्बोधन के बाद टिकट की छह रखकर राजनीतिक मैदान में हाल ही में उतरने वाले नेताओं की मंसूबे पर पानी फिर चूका है |

रायपुर साइंस कॉलेज में आयोजित किसान हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ गरीब राज्य नहीं है, यह अमीर राज्य है, यहाँ पैसों की कमी कभी नहीं रही है, बस आपकी सर्कार ने उन पैसों को कुछ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे दिया है |  भाजपा की सरकार ने मीडिया को डराकर रखा है।  एक महिला से बात कर के पीएम ने कहा कि उनकी कमाई दोगुनी हो गई हो गई, लेकिन जिस पत्रकार ने इसका पदार्फाश किया उसकी नौकरी छीन ली गयी । सच्चाई है कि मेहुल चौकसी ने फाइंसेस मिनिस्टर की बेटी को पैसे दिए हैं । मेहुल चौकसी ने देश के आम जनता का पैसा चोरी किया है।
साइंस कॉलेज में आयोजित किसान हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा -पाकिस्तान के नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में आया और जेल हो गयी, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर्स में आया, लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई |
राहुल गाँधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, भले ही आसमान ऊपर से गिर जाये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के अंदर किसान का कर्जा माफ़ होगा | ये कोई तोहफा नहीं, किसान भाईयों का हक है, और मैं इसे दिलवाकर ही रहूँगा, किसानों के दिल में ये होना चाहिए, कि यदि मैं खेत में फावड़ा चला रहा हूँ तो उसे लगे कि वहां भी छत्तीसगढ़ की सरकार उनके साथ खड़ी हुई है | छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा, जहाँ क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और आपके खेत की सब्जी, फल इत्यादि सीधा खरीदा जाएगा वो भी अधिक से अधिक दाम में आप पूरी शान के साथ खेत में जाकर सही दाम मांगोगे |
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज छत्तीसगढ़ में गली-गली जाकर कहे कि मेहुल चोकसी ने हिंदुस्तान का 35,000 करोड़ रुपया चोरी किया और  मेहुल चोकसी ने अरुण जेटली की बेटी को बैंक खाते में पैसा दिया है |

Back to top button
close