चुनाव

रमन सरकार के खिलाफ अटैकिंग होगी कांग्रेस, AICC प्रवक्ता शेरगिल ने ली प्रवक्ताओं की क्लास!…रमन सरकार और उनके भ्रष्टाचारी मंत्रियों को करेंगे उजागर : शैलश पांडेय

प्रदेश कांग्रेस अब रमन सरकार के विफलताओं और जुमलों को प्रभावी तरीके से जनता के सामने रखते नजर आएगी | कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व संचार विभाग छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि जयवीर शेरगिल ने प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रदेश प्रवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली,  इसके साथ ही प्रवक्ताओं को सशक्त तरीके से मुद्दे को सामने लाने को लेकर चर्चा हुई |

इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए | जिसमें पिछले 15 वर्षों से रमन सरकार की विफलताएं और भ्रष्टाचार के ढेरों मुद्दे बेरोजगारी के मुद्दे, शराब बंदी का मुद्दा, प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, किसानों के साथ धोखा और छलावा आदिवासियों का शोषण, नसबंदी कांड, भदौरा कांड, अखफोड़वा कांड, सीवरेज कांड, मनरेगा भुगतान, अवैध खनन, शिक्षाकर्मी, असंतोष कर्मचारियों के साथ भेदभाव, पुलिस परिवार के शोषण लाचार और बेबस प्रशासन नान घोटाला, पनामा लीक, प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला ऐसे सैकड़ो मुद्दे लेकर रमन सरकार के कारनामों को प्रदेश के जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया |
रमन सिंह और उनके मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है : पांडेय
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने बताया कि 15 वर्षो से रमन सरकार और उनके भ्रष्ट मंत्री जनता के पैसों से खिलवाड़ कर रहे है, जनता की आखों में धूल झोंक रहे है, रमन सरकार मीडिया के माध्यम से झूठा विकास दिखा कर आम जनता को गुमराह कर रहे है, इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहां कि रमन सिंह ने अपने भ्रष्ट मंत्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया है, क्योंकि वे खुद भी सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है, पनामा लीक और नान घोटाला में डॉ रमन सिंह का परिवार भी शामिल लेनदेन में है, इस बात को खुद रमन सिंह ने खुद स्वीकारा है कि उनके नेता कमीशन लेते है, इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में जनता को डॉ रमन और उनके मंत्रियों का भ्रष्ट चेहरे का सच उजागर करेगी |
राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित प्रदेश के सभी प्रवक्ता थे मौजूद
आज हुई इस  बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ दिल्ली से आई राधिका खेरा, प्रदेश के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, मुख्य प्रवक्ता सुशील शुक्ला, धनंजय ठाकुर, घनश्याम तिवारी, इक़बाल खान, असलम खान, शैलेश पाण्डेय, अभय नारायण, जेपी श्रीवास्तव, आलोक दुबे सहित मीडिया विभाग के वरिष्ठ पैनलिस्ट भी उपस्तिथ थे।

Back to top button
close