चुनाव

कांग्रेस में नामांकन की शुरुआत, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा ने भरा पहला नामांकन फॉर्म, कवासी लखमा भी ले चुके है फॉर्म

जहाँ भाजपा अभी भी पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशयों के नाम पर मंथन कर रही है, वहीँ कांग्रेस में प्रत्याशियों के घोषणा के बाद नामांकन की शुरुवात भी हो गई है | कांग्रेस के तरफ से पहली फॉर्म कांग्रेस दंतेवाड़ा प्रत्याशी देवती कर्मा ने आज अपना नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दिया है | प्रत्याशियों के नाम के ऐलान से पहले कवासी लखमा ने फॉर्म खरीद लिया था, लेकिन अभी उन्होंने फॉर्म जमा नहीं किया है |
बता दें कि कांग्रेस की ओर से विधायक के लिए दावेदारी कर रहे देवती कर्मा के पुत्र छबींद्र कर्मा टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी मां की विरुद्ध मैदान में पहले से उतर गए है, दो दिन पहले छबींद्र अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन आफिस पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था, छबींद्र के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे, ऐसे में अब दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस को थोड़ी मुश्किल का सामना करना जरूर पड़ेगा, हालंकि कुछ दिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी छबींद्र को मनाने गए थे,पर भी वे नहीं माने,विधायक देवती कर्मा ने कहां है कि वो मेरे बेटे है मेरी बात मान लेगा | ऐसे में अब इस दावेदारी का सस्पेंस नाम वापसी के दिन के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि दंतेवाड़ा से कौन कौन प्रत्याशी आमने-सामने होगा |

Back to top button
close