देश - विदेश

Breaking : अब CPI ने पहले चरण के लिए पांच प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, कोंटा से लखमा के खिलाफ कुंजाम होंगे मैदान में, देखिए प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म जमा का काउन डाउन शुरू हो चूका है, अब सिर्फ तीन दिन ही बाकी रह गए है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक के बाद एक अपने पार्टी के प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर रहे है, सीपीआई ने आज पहले चरण के 5 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है | हालाँकि छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस से सीपीआई के गठबंधन के बाद जोगी कांग्रेस ने सिर्फ दो सीट ही सीपीआई को दिया था, लेकिन पांच सीटों पर प्रत्याशियों की शोषण समझ से परे है |

सीपीआई के तरफ से आज जारी सूची में कोंटा से पूर्व विधायक मनीष कुंजाम को कांग्रेस विधायक कवासी लखमा में खिलाफ मैदान में उतारा गया है, दोनों के बीच काटे की टक्कर बताया जा रहा है, वही जगदलपुर से मंगलराम कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है, कोंडागांव से रामचंद्र को टिकट मिला है, तो वही केशकाल से राधिका सोढ़ी को मैदान में उतारा गया है, दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी को प्रत्याशी बनाया गया है |

बता दें कि पिछले दिनों सीपीआई ने जनता कांग्रेस से गठबंधन किया था, जिसके तहत जनता कांग्रेस  ने सीपीआई को दंतेवाड़ा और कोंटा सीट पर समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन सीपीआई ने पांच सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है | ऐसे में अब दोनों का गठबंधन एकबार फिर चर्चा में बना हुआ है |  सीपीआई द्वारा ऐलान सभी प्रत्याशी पहले चरण के है | जिन प्रत्याशियों को सीपीआई ने टिकट दिया है,उनमे से एक पूर्व विधायक भी है |

सीपीआई द्वारा जारी किया गया प्रत्याशियों के नाम

जगदलपुर से मंगल राम कश्यप

कोंडगांव से रामचंद्र नाग

केशकाल से राधिका सोढ़ी

दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी

कोटा से मनीष कुंजाम

Back to top button
close