देश - विदेश

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर…..रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में पदाधिकारियों के साथ अहम् बैठक….राष्ट्रीय प्रवक्ता रायपुर में लेंगे कांग्रेस प्रवक्ताओं की बैठक

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है, इस दौरान प्रदेश प्रभारी प्रदेश के अलग अलग जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और समन्वय समिति के साथ बैठक लेंगे, इसके साथ ही संचार विभाग के प्रतिनिधि जयवीर शेरगिल भी आज रायपुर आ रहे है |
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शनिवार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोपहर को प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक लेंगे, बैठक लेने के बाद प्रदेश प्रभारी पुनिया शाम 4 बजे रायपुर ग्रामीण जिला और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों की संयुक्त बैठक लेंगे | बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश के अलग अलग जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे, रायपुर में बैठक लेने के बाद वे अगले दिन 21 अक्टूबर  रविवार को बलौदा बाजार में सुबह 11.30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे, उसके बाद फिर वे  दोपहर 1 बजे जांजगीर-चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे और 2 बजे जांजगीर-चांपा पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे, इसके बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बलौदा बाजार जायेंगे, जहा से शाम को बिलासपुर पहुंचकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे, इसके बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 23 अक्टूबर को रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेंगे और 23 अक्टूबर मंगलवार को रायपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रतिनिधि जयवीर आएंगे रायपुर
छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के लिए एआईसीसी संचार विभाग के प्रतिनिधि जयवीर शेरगिल और एआईसीसी के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर चंदन यादव 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दिल्ली से रायपुर नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे, इस दौरान एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल कांग्रेस संचार विभाग के सदस्यों की बैठक लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं के साथ चर्चा करने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव कार्यों की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे |

Back to top button
close