देश - विदेश

छत्तीसगढ़ चुनाव : उम्‍मीदवारों की घोषणा के पहले ही कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने ख़रीदा नामांकन फॉर्म, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

प्रदेश में पहले चरण के 18 सीटों में होने वाले चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज़ होती दिखाई दे रही है | कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम के ऐलान से पहले कोंटा विधायक कवासी लखमा ने नामांकन फॉर्म खरीदकर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है | हालांकि अभी उसने नामांकन फॉर्म जमा नहीं किया है, बता दें कि कवासी चार बार से कोंटा के विधायक हैं और अभी मौजूदा वक्त में वो कांग्रेस में उप नेता प्रतिपक्ष की कमान संभाल रहे है |

बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के 18 सीटों के लिए कल यानी मंगलवार को अधिसूचना जारी करने के बाद 18 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अभी इसके लिए भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की एलान अभी नहीं किया है, प्रत्याशियों के नाम के एलान से पहले कोंटा विधायक कवासी लखमा द्वारा नामांकन फॉर्म ख़रीदे जाने पर खलबली मच गई है,कवासी लखमा आज अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यलय पहुंच कर  5000 में नामांकन फॉर्म खरीद लिया है, उसने बताया कि अभी वे नामांकन फॉर्म जमा नहीं करेंगे, बता दें कि कवासी चार बार से कोंटा के विधायक हैं और अभी मौजूदा वक्त में वो कांग्रेस में उप नेता प्रतिपक्ष की कमान संभाल रहे है |

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा कल मंगलवार को अधिसूचना जारी करने के बाद से ही पहले चरण के 18 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 23 अक्टूबर नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि है, 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

Back to top button
close