राजनीति

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया मंजूर… कार्यकर्ता ने यौन शोषण का लगाया था आरोप

कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने इस्तीफा दे दिया है | फिरोज ने आज अपना इस्तीफा कांग्रेस को सौंपा, जिसके बाद फिरोज की इस्तीफा स्वीकार भी कर ली गई है | बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई की एक युवती और एनएसयूआई सदस्य ने फिरोज खान पर यह आरोप लगाया है, इस आरोप की जांच के लिए एनएसयूआई ने जांच टीम भी गठित कर दी थी |

जानकारी के मुताबिक इस मामले में भिलाई की रहने वाली शिकायकर्ता युवती ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मामले की शिकायत की थी, मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीनों कर्नाटक के बेंगलुरु में एनएसयूआई का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, उस वक्त यह महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी, आरोप है कि उसी अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने इस महिला कार्यकर्ता का यौन शोषण किया था |
जिसके बाद एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है, कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले में कोई कार्रवाई की बात कही गई थी |

अब फिरोज खान की इस्तीफा को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है, फिलहाल फिरोज की इस्तीफा स्वीकार कर ली गई है |

Back to top button
close