राजनीति

उइके के भाजपा प्रवेश पर बोले पुनिया, कांग्रेस ने कुछ ज्यादा ही मान-सम्मान दिया, इसलिए छोड़कर चले गए उइके….पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एकबार फिर छत्तीसगढ़ की तरफ रुख कर चुके हैं | थोड़ी देर पहले रायपुर एयरपोर्ट में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने उइके प्रकरण में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनावी साल में राजनितिक लालसा से आना जाना लगा रहता है, कांग्रेस ने उइके को कुछ ज्यादा ही मान सम्मान दे दिया, यही वजह है कि बीजेपी में चले गए, उइके की पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा |
पुनिया ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के टिकटों को लेकर नाम पर सहमति बन चुकी है, कांग्रेस आगामी कुछ दिनों में लिस्ट जारी कर देगी | कोर ग्रुप कमेटी के गठन पर पुनिया बोले कि बेहतर तरीके से मिलजुलकर कार्य कर सकेंगे |

बता दें कि प्रदेश प्रभारी पुनिया कांग्रेस की “तुम्हार दुवारी कांग्रेस संगवारी” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं, यहाँ से पीएल पुनिया शाम 4:00 बजे कांग्रेस विधायक दल के नेता के C5 स्थित निवास में जन घोषणा पत्र के सिलसिले में की जा रही बैठक में उपस्थित रहेंगे, साथ ही आगे की चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे | जिसके बाद  पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत शाम 4 बजे रायपुर से डोगरगढ़ के लिये रवाना हों गे। शाम 6.30 बजे डोगरगढ़ से रायपुर के लिये रवाना होंगे ।

Back to top button
close