देश - विदेश

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में 14 अक्टूबर से “डांडिया गरबा विथ हाई वोल्टेज साउंड”!…1.25 लाख वर्गफीट एरिया में खेलेंगे डांडिया, 50 हजार वाट हाई वोल्टेज साउंड में थिरकेगा पूरा बिलासपुर : प्रिंस भाटिया

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में आयोजित रास डांडिया उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं । आयोजन को सिर्फ एक दिन ही बाकी रह गए हैं । यंगस्टर्स में इसे लेकर गजब का उत्साह शहर के लोगों में देखने को मिल रही हैं | कार्यक्रम में टेलीविजन अभिनेत्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी (मुनमुन गुप्ता ) शिरकत करेंगी |

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चैयरमेन व कार्यक्रम के आयोजक प्रिंस भाटिया ने बताया कि भाटिया फ्यूल महाराणा प्रताप चौंक स्थित फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी परिसर में लगातार दो सालों से बिलासपुर में नवरात्री में मेगा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन करा रही है | रास डांडिया 2017 में 80000 वर्गफुट में लोगों के थिरकने के लिए जगह बनाई गई थी और साउंड सिस्टम 30000 वाट की थी, पिछले साल की सफलता को देखते हुए इस वर्ष रास डांडिया 2018 में 1.25 लाख वर्गफीट और 50000 वाट साउंड सिस्टम के साथ रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है | लोगों की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है |

उन्होंने बताया कि इस बार की रास डांडिया में सब टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता आ रही हैं, जो शहर को इस गरबा के रंग में रंग देंगी, उनके साथ उमंग उत्साह के रंग में पूरा बिलासपुर झूम उठेगा, इसके साथ ही तीन दिनों तक चलने वाली इस रास डांडिया कार्यक्रम में 14 , 15 ,16 अक्टूबर तक डांडिया के साथ मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी |

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चारों तरफ रंग-बिरंगी रोशनी होगी, इस गरबा रास डांडिया नाइट के दौरान मैदान का सीधा लाइव प्रश्न होगा, जिससे लोग घर में भी टीवी स्क्रीन पर भी लाइव प्रसारण का लुफ्थ उठा सकेंगे |

तारक मेहता की बबिता के साथ थिरकेगा बिलासपुर

सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक के तारक मेहता के उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता मेगा डांडिया उत्सव रास डांडिया में शिरकत करेगी | मुनमुन दत्ता अपने दिलकश अंदाज से लोगों को डांडिया के रंग में झूमने को मजबूर कर देगी | बबिता जी की बिलासपुर आने की खबर से शहर अभी से उत्साहित हैं| आयोजन समिति भी रास डांडिया मेगा डांडिया उत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं |

Back to top button
close