देश - विदेश

3 करोड़ से ज्यादा मुकदमे : CJI गोगोई ने वर्किंग डे पर जजों की छुट्टी पर लगाया बैन

लम्बे समय से अदालतों में लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कड़ा फैसला लेते हुए कार्यदिवस के दौरान जजों के छुट्टी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है,बताया जा रहा है  न्यायपालिका की त्रिस्तरीय व्यवस्था में करोड़ों मामले लंबित पड़े हुए हैं,इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ जजों से न्यायपालिका में बड़े पैमाने पर खाली पदों को भरने के लिए कहा है |

बता दें कि 3 अक्टूबर को देश के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट में लंबित करोड़ों मामलों का बोझ हल्का करने के लिए कदम उठाने के संकेत दिए थे,बताया जा रहा है कि अब तक न्यायपालिका की त्रिस्तरीय व्यवस्था में करीब 55,000 मुकदमे, देश की 24 हाई कोर्ट में 32.4 लाख मामले और निचली अदालतों में 2.77 करोड़ मामले लंबित हैं,इसके साथ ही सीजेआई गोगोई ने वरिष्ठ जजों से न्यायपालिका में बड़े पैमाने पर खाली पदों को भरने के लिए कहा है |

सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रहने की सलाह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई  ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से उन जजों के बारे में जानकारी मांगी है जो कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अनुशासन की अवहेलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे जजों से व्यक्तिगत रुप से बातचीत करेंगे,इसके साथ ही साथ ही उन्होंने जजों को ‘वर्किंग डे’ में सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रहने की सलाह दी है |

Back to top button
close