राजनीति

देखिए वीडियो : कांग्रेस ने जारी किया “रमन सिंह का उल्टा चश्मा”, सोशल मीडिया में जमकर कर रहा ट्रेंड

प्रदेश कांग्रेस को रमन सरकार की विकास की चिड़िया भले न मिला हो,लेकिन रमन का उल्टा चश्मा मिल गया है, रमन सरकार के विकास की ढोल की पोल खोलते हुए प्रदेश कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा नाम से एक वीडियो जारी की है, इस वीडियो में प्रदेश की विकास को देखने का नजरिया बताया गया है, जिसमें विकास की चश्मा पहने से विकास ही विकास नजर दिखाई दे रहा है, और दूसरी तरफ चश्मा निकल कर देखने से प्रदेश की असलियत नजर आ रही है |

राजीव भवन में आज वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और जयवर्धन बिस्सा ने कहा कि रमन सिंह के विकास के दावे से ही हमें रमन का चश्मा वीडियो बनाने की प्रेरणा मिली है, इस वीडियों को हम पूरे प्रदेश में जारी करेंगे ताकि जनता विकास की बात करने वाली रमन सरकार की हकीकत को जान सके | इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीते पंद्रह वर्षों में सरकार से किसान से लेकर युवा, मजदुर उद्योगपति, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सभी नाराज है,जब प्रदेश की हर वर्ग नाराज है तो विकास कहा हुआ है |

प्रदेश का है बुरा हाल

मीडिया प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की रमन सरकार को प्रदेश की विकास दिखने के लिए नया रायपुर को दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि रायपुर से बाहर सड़कों की हालत बहुत ख़राब है, चाहे वह रायपुर बिलासपुर मार्ग हो या फिर बिलासपुर से अंबिकापुर मार्ग । इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश में बेरोज़गारी के आंकड़े आसमान छू रहे हैं, प्रदेश में 1400 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है । महिलाओं और बच्चों में कुपोषण के मामले में छत्तीसगढ़ सबसे पिछड़ा हुआ है, 15 वर्षों के कथित विकास के बाद भी यहां क़रीब 38 प्रतिशत कुपोषित हैं ।

Back to top button
close