देश - विदेश

फॉउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में “रास डांडिया” का आगाज 14 अक्टूबर से, ग्राउंड प्रैक्टिस पर जमकर झूमे पार्टिसिपेंट्स….पास चाहिए तो यहाँ पहुंचे

14 अक्टूबर से ग्रेंड ओमनी में शुरू होने वाली रास डांडिया को लेकर पूरा शहर काफी उत्साहित है, भाटिया फ्यूल द्वारा आयोजित इस रास डांडिया उत्सव का शहरवासी को पूरे साल बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, नवरात्री शुरू होते ही ये बेसब्री और भी बढ़ जाती है, रास डांडिया उत्सव का काउन डाउन डाउन शुरू हो चूका है, बेहतरीन साउंड सिस्टम और रंगीन जगमगाती लाईटो से सजी इस रंगीन सुरीली शाम में शामिल होने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पास मिलना शुरू हो चूका है, डांडिया रास का विशेष आकर्षक टेलीविजन अभिनेत्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी (मुनमुन गुप्ता ) होगी |
बता दें कि भाटिया फ्यूल महाराणा प्रताप चौंक स्थित फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी परिसर में लगातार दो सालों से बिलासपुर में नवरात्री में मेगा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही हैं | रास डांडिया 2017 में 80000 वर्गफुट में लोगों के थिरकने के लिए जगह बनाई गई थी और साउंड सिस्टम 30000 वाट की थी, पिछले साल की सफलता को देखते हुए इस वर्ष रास डांडिया 2018 में 1.25 लाख वर्गफीट और 50000 वाट साउंड सिस्टम के साथ रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है | लोगों की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है |

यहां उपलब्ध है पास

बिलासा ड्रिंकिंग वाटर मुंगेली नाका, महामाया जूस ओल्ड बस स्टैंड, चैंपियंस लाइफ स्टाइल जंगमल चौक, सोना स्वीट्स बुधवारी बाजार, भाटिया फ्यूल्स रिंगरोड 2, डिग्निटी मेंस वियर सरकंडा सीपत चौक, प्रिय स्पोर्ट्स आरके नगर, फाइन दिने रेस्टोरेंट प्रताप चौक, स्मार्ट कम्प्यूटर्स सिंधी कॉलोनी, क्नोव्हेरे कैफ़े अजीत होटल तेलीपारा |

जबरदस्त साउंड, रोशनी

मेगा रास डांडिया की शानदार प्रस्तुति के लिए फॉउंडेशन क्रिकेट एकेडेमी मैदान में आधुनिक लाइटें व हाई वोल्टेज साउंड सिस्टम लगेगा और चारों तरफ सतरंग रोशनी की आभा से ग्राउंड रोशन हो उठेगा,इस बार पिछली बार की तुलना में कही अधिक रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है,इस बार 1.25 लाख वर्गफीट और 50000 वाट साउंड सिस्टम में गरबा धुनों में पूरा शहर झूमेगा |

तारक मेहता की बबिता के साथ थिरकेगा बिलासपुर
सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक के तारक मेहता के उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता मेगा डांडिया उत्सव रास डांडिया में शिरकत करेगी | मुनमुन दत्ता अपने दिलकश अंदाज से लोगों को डांडिया के रंग में झूमने को मजबूर कर देगी | बबिता जी की बिलासपुर आने की खबर से शहर अभी से उत्साहित हैं | आयोजन समिति भी रास डांडिया मेगा डांडिया उत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं | इसके साथ ही एंकर मनुराज पूरे रास डांडिया में एंकरिंग करेंगे |

8 से 13 अक्टूबर तक गरबा नृत्य का प्रशिक्षण
वेस्ट्रन डांस क्लास द्वारा 8 से 13 अक्टूबर तक फॉउंडेशन क्रिकेट एकेडेमी मैदान में डांडिया नृत्य का प्रेक्टिस निशुल्क कराया जा रहा है,इस प्रशिक्षण में शहर की युवक युवती सहित हर वर्ग के लोग बड़ी उत्साह के साथ डांडिया के धुनों में ताल से ताल मिलाकर प्रशिक्षण ले रहे है,डांस टीचर द्वारा बताये  जा रहे डांडिया डांस के स्टेपो को बड़ी आसानी के साथ सीख रहे है,डांस टीचर भी बड़ी उत्साह के साथ डांडिया नृत्य की प्रशिक्षण दे रहे है |

Back to top button
close