राजनीति

Breaking : PCC चीफ भूपेश बघेल के पावर में कटौती!…राहुल गाँधी ने किया 7 सदस्यीय कोर कमेटी का किया गठन, पीएल पुनिया करेंगे कमेटी को लीड….TS सिंदेव, चरणदास महंत समेत इन सात टॉप लीडर्स को मिली जगह

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, कांग्रेस दो धड़ में बनती हुई नजर आ रही थी, जिसपर आज राहुल गाँधी ने मुहर भी लगा दिया है | राहुल गाँधी पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के पावर में कटौती करते हुए  एक सात सदस्यीय कोर टीम का गठन कर दिया है | अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े हरेक फैसले पर इन सातों सदस्यों की सहमति अनिवार्य होगा |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा गठित कोर कमेटी को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लीड करेंगे, इसके अलावा पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद ताम्रध्वज साहू, कमला मनहर और अरविंद नेताम को शामिल किया गया है ।
अब चुआव के दौरान टिकट वितरण, प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव संचालन के लिए कांग्रेस में लिए जाने वाले आवश्यक निर्णय सातों सदस्यों के राय शुमारी से ही होगा | इस फैसले के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल अब कोई भी एकाएक फैसले पर मुहर नहीं लगा पाएंगे |

Back to top button
close