देश - विदेश

आदिवासी युवा नेता कोमल हुपेंडी होंगे AAP के CM पद के उम्मीदवार, दिल्ली में हुई घोषणा

प्रदेश में तमाम राजीनीतिक पार्टी आदिवासी नेतृत्व की बात करते रह गए और इधर आम आदमी पार्टी ने आदिवासी युवक कोमल हुपेन्डी को आप से सीएम उम्मीदवार घोषित कर सबको मात दे दिया है | आज दिल्ली सरकार की श्रम मंत्री गोपाल रॉय  और सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस वार्ता लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में कोमल का नाम की घोषणा की |

बता दें की आज बुधवार को दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल रॉय और सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता लेकर छत्तीसगढ़ में आप से मुख्यमंत्री के लिए कोमल हुपेन्डी की नाम की घोषणा की,आप चुनाव से पहले ही आदिवासी को सीएम ुन्नीद्धार को घोषणा कर रही थी,कोमल हुपेन्डी बस्तर संभाग के जगदलपुर का रहने वाला है,कई महत्वपूर्ण पदों पर नौकरी छोड़ने के बाद कोमल पूना कर्रे लयिंग लयोर गोटुल नामक संस्था के जरिए गरीब युवाओं को काम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कराते हैं.इस संस्था से पढ़कर निकलने वाले कई बच्चे टीचर और सरकारी विभागों में भी चयनित हो चुके है,मिली जानकारी के अनुसार कोमल सहकारिता अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं,इसके साथ ही वे कोआपरेटिव बैंक के सीईओ भी रह चुके हैं.बताया जा रहा है की नौकरी छोड़ने के बाद वे तीन साल से राजनितिक में सक्रिय है |

आप ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करें के साथ ही प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों  की प्रत्याशियों की नाम का भी घोषणा की  बिंद्रानवागढ़ से सियाराम ठाकुर, कुनकुरी से इंद्रनाथ साय, राजिम से राजा ठाकुर, पंडरिया से जीतेंद्र चंद्रवंशी, कवर्धा से पवन चंद्रवंशी, दुर्ग ग्रामीण से ईश्वरी कुर्रे, मनेंद्रगढ़ से सतीश सिंह, रामानुजगंज से मसीह दास खलको और राजनांदगांव से वरूण तिवारी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है |

Back to top button
close