देश - विदेश

UP में बड़ा ट्रेन हादसा : रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 की मौत, मृतकों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में आज बुधवार की सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां रायबरेली-हरचंदपुर के बीच पटरी से उतर गई हैं, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं | यह घटना सुबह छह बजकर पांच मिनट पर हुई है, एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं, और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है, घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं |

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह छह बजाकर पांच मिनट पर फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी इंजन सहित कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई, यह हादसा रायबरेली और हरचंदपुर के बीच में हुई है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की जानकारी ली है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है, सीएम योगी ने मृतकों को दो-दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे की घोषणा की है |

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन मालदा से दिल्ली आ रही थी, हरचंदपुर के पास डिरेल हो गई, ट्रेन के 8 डिब्बे डिरेल हुए हैं. सबसे पहले घायल और फंसे हुए लोगों की मदद की जाएगी और उसके बाद बोगियों को हटाया जाएगा, रिलीफ के लिए ऑफिसर्स को भेजा गया है,इसके साथ ही  चिकित्सकों के एक दल को दुर्घटना राहत मेडिकल वैन से मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं |

हेल्पलाइन नंबर (मुगलसराय) – BSNL-05412-254145 ,Railway -027-७३६७७ ,

हेल्पलाइन नंबर (पटना)

BSNL- 0612-2202290  , 0612-2202291 , 0612-2202292  ,

Railway – 025-83288

Back to top button
close