देश - विदेश

गरबा महोत्सव “आजा नचले डांडिया” का आगाज 13 अक्टूबर से!….अलका चंद्राकर के साथ डांडिया की मस्ती में चाहते हैं डूबना तो ये जगह आपके लिए है…

नवरात्री आते ही शहर ही धूम मचने लगती है गरबा नृत्य की, रंग बिरंगी परिधानों में सजी युवक-युवती पूरे उमंग उत्साह के साथ झूमते गाते नजर आते है शक्ति की भक्ति की सागर में, शहर में हर तरफ गरबा नृत्य की धूम मची हुई है, जहां गरबा नृत्य को लेकर आयोजन समितियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है, वहीं नवरात्री शुरू होने से कुछ दिन पहले से ही युवक युवतियां डांडिया नृत्य की प्रशिक्षण ले रहे है, महिला नव जागृति मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव आजा नचले डांडिया को लेकर शहर के लोगो में काफी उत्साह दिख रहे है, इस गरबा महोत्सव में प्रतिभागियों को नटराज डांस एकेडेमी के कोरियोग्राफर रोशन राजपूत और उत्कर्ष दुबे द्वारा गरबा नृत्य की प्रशिक्षण दे रहे है, महिला नव जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित आजा नचले डांडिया गरबा महोतसव का सीजीन्यूज़ 24 डॉट कॉम वेब मीडिया पार्टनर है |

बता दें कि महिला नव जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव “आजा नचा ले” में अपने दिलकश आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका स्वर कोकिला अलका चंद्राकर 15 अक्टूबर को आ रही है, जो शहर को इस गरबा के रंग में रंग देंगी, उनके साथ उमंग उत्साह के रंग में पूरा बिलासपुर झूम उठेगा, इसके साथ ही तीन दिनों तक चलने वाली इस आजा नचले डांडिया कार्यक्रम में 13 ,14,15  अक्टूबर तक डांडिया के साथ मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी | यह कार्यक्रम सीपत रोड सरकंडा कुर्मी छात्रावास सामुदायिक भवन आर के पेट्रोल पंप के पास आयोजित की गई है |

15 अक्टूबर को अलका चंद्राकर की प्रस्तुति 

ढोल बाजे रे नगारा बाजे न,माता के जगमग दियना जैसी कई बेहतरीन सुपर डुपर हिट एलबमों फिल्मो में अपनी दिलकश आवाज से लोगो का दिल जीतने वाली छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला अलका 15 अक्टूबर को आजा नचले डांडिया में शिरकत करेंगी,जो अपनी जादुई आवाज से लोगो को शक्ति की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देंगी |

महिला गौरव सम्मान 

रोशन ने बताया कि आजा नचले डांडिया गरबा महोत्सव में ऐसे महिलाओं का सम्मान किया जाएगा,जिन्होंने मुश्किलों से जीतकर,कठिन से कठिन परिस्थितियों से लड़कर समाज में एक अलग मुकाम हासिल किया है,जो लोगो के लिए एक प्रेणा बनी है  ऐसे महिलाओं का गौरव सामान से सम्मानित किया जाएगा |

Back to top button
close