देश - विदेश

Exclusive : ढाई हजार में OLX पर बिक रहा “सीएम का सपना” …..ऑनलाइन सजा रमन के मोबाईल का बाजार

सरकार लोगों के लाभ और सामाजिक विकास के लिए योजनाएं संचालित करती है, लेकिन सरकार की योजनाएं कितनी सफल और कारगर हैं ये तो योजनाओं की जमीनी स्तर पर पड़ताल के बाद ही पता चलता है, लेकिन कुछ योजनाओं की हकीकत अपने आप सामने भी आ जाती है, ऐसी ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की स्काई योजना के तहत मोबाईल वितरण की योजना है, चंद दिनों बाद ही सीएम का यह सपना ऑनलाइन नीलाम हो रहा है, यह सरकारी मोबाईल ओएलएक्स पर बिकने लगे हैं |

छत्तीसगढ़ सरकार स्काई योजना के तहत डिजिटलाइजेशन से जोड़ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की बीपीएल महिलाओं, कालेज के विद्यार्थियों को 55 लाख मोबाईल वितरण कर रही है, मोबाईल वितरण पर सरकार की मंशा है कि महिलाओं और युवाओं को डिजिटलाइजेशन से लैस किया जा सके, मोबाईल का उपयोग कर देश और दुनिया के साथ अपडेट करें और उनकी कनेक्टिविटी बढ़ा सके, लेकिन वितरण के कुछ दिन बाद ही ये ओएलएक्स पर सरकारी मोबाईल को बेचने के लिए ऑफर शुरू हो गए है |

स्काई योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा बांटे गए मोबाईल olx में बिक रहे

नि:शुल्क मिले मोबाईल के खरीददार तलाशने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोगों ने ऑनलाइन खरीद-फरोख्त करने वाली वेबसाइट पर इसके विज्ञापन अपलोड किए हैं। इन लोगों ने सरकारी मोबाईल को ‘रमन मोबाईल’ नाम दिया है । इंटरनेट की दुनिया में इसे आसानी से तलाश सकते हैं।

स्काई योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा बांटे गए मोबाईल olx में बिक रहे

मोबाईल का यह विज्ञापन अपलोड किया गया है सामान की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त करने वाली वेबसाइट ‘ओएलएक्स डॉट इन’ पर । यहां किसी को भी अपना सामान बेचने या खरीदने के लिए मुफ्त में विज्ञापन पोस्ट करने की आजादी है ।

स्काई योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा बांटे गए मोबाईल olx में बिक रहे

6 हजार रुपये के इस माइक्रोमैक्स के मोबाईल को 24 सौ से 4 हजार तक में बेचा जा रहा है, मोबाईल के ओएलएक्स पर बेचे जाने पर हमने जमीनी हकीकत जानने के लिए जब ओएलएक्‍स पर दिए गए नंबर पर कॉल किया, जब मोबाईल बेचने वाले से बात की तो पता चला कि प्रदेश के ज्यादातर लोग, जिन्‍हें मोबाईल सरकार ने दिए हैं, उनमें लगभग सभी लोगों के पास पहले से ही मोबाईल हैं, ऐसे में सरकारी मोबाईल का उनके लिए कोई उपयोग नहीं है, इसलिए वे उन्‍हें बेच रहे हैं |

Back to top button
close