देश - विदेश

कथित स्टिंग आपरेशन के बाद भूपेश बघेल की पहले प्रेस कांफ्रेंस, बोले – सरकार बनते ही सभी सीडी मामलों की सीटिंग जज से कराएंगे जांच

दिल्ली से वापस लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में जितने भी सीडी कांड हुए है उन सबकी की जाँच सिटिंग जज से करवाया जाएगा, इसके साथ ही रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रमन सरकार के पास प्रदेश के जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है,इसलिए अब रमन सरकार इस चुनाव में षड्यंत्र कर सीडी को ब्रह्मास्त्र बनाना चाहती है।

बता दें कि कुछ दिन पहले एक निजी चैनल नेशनल न्यूज़ टाइम्स नाउ ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था,जिसमें राजनांदगांव के दो सीटों के सौदे को लेकर,छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और भूपेश बघेल का नाम सामने आया था,उस समय भूपेश बघेल अस्पताल में थे इसलिए स्टिंग ऑपरेशन मामले में किसी तरह की जवाब नहीं दे पाए थे | आज प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस  कर मिडिया को बताया कि बीते कुछ दिन से मैं अस्वस्थ था इसके कारण कथित स्टिंग ऑपरेशन पर मैं जवाब नहीं दे पाया था।

रमन सरकार बौखलाहट में सीडी बनवा रहे है 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मिडिया को बताया कि सरकार बौखलाहट में इस प्रकार की सीडी बनवा कर इसे कांग्रेस पर थोपने का प्रयास कर रही है,लेकिन जनता भाजपा की इस षड्यंत्र को समझ चुके है,और इस सरकार को हटाने का मन भी बना लिए है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा भूपेश बघेल को रास्ते से हटाना चाहती है,और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा बीते दिनों जेटली और माल्या की मुलाकात को लेकर किए गए खुलासे की नरेंद्र मोदी और अमित शाह साजिश के तहत इस तरह की स्टिंग करा रहे है |

जूदेव सीडी कांड में रमन का हाथ 

भूपेश बघेल ने कहा सीडी कांड को लेकर भाजपा सरकार की पुराना नाता रही है,दिलीप सिंह जूदेव की भी सीडी के पीछे रमन सिंह का हाथ था,अंतागढ़ सीडी में भी रमन का ही हाथ रहा होगा,इसके साथ ही रमन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की अब तो ऐसा लगता है की सारे सीडी के पीछे रमन सिंह का ही हाथ है।

Back to top button
close