देश - विदेश

CBSE स्टूडेंट्स दें ध्यान! अगले साल से 12वीं बोर्ड एग्जाम में मिलेगा इंग्लिश का बदला हुआ पेपर

अगर आप अगले साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो ये आपके लिए काफी जरूरी खबर है. साल 2019 से आपको अलग ही तरह का इंग्लिश (कोर) सब्जेक्ट का पेपर देखने को मिलेगा क्योंकि सीबीएसई ने साल 2019 के लिए बारहवीं क्लास के इंग्लिश के पेपर का पैटर्न बदल दिया है |
सीबीएसई ने पेपर के सेक्शन A में बदलाव किया है, अब स्टूडेंट्स को 3 की जगह 2 अनसीन पैसेज इंग्लिश के प्रश्नपत्र में देखने को मिलेंगे, सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न हितधारकों के फीडबैक और सब्जेक्ट एक्सपर्ट की सलाह के बाद सीबीएसई ने ये कदम उठाया है |
इसके अलावा इंग्लिश(कोर) के पेपर के अनसीन पैसेज की लंबाई में भी बदलाव किया गया है. पेपर में आने वाले दोनों पैसेज 800-900 शब्दों के होंगे. पैसेज-1 में एक-एक नंबरों के 5 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन और तीन-तीन नंबरों के 9 वेरी शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे, आप इस लिंक पर जाकर सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं |

Back to top button
close