देश - विदेश

भूपेश के गढ़ पाटन में जमकर बरसे CM रमन सिंह!…बोले – जब आपके विधायक मंत्री हुआ करते थे तो कुछ काम नहीं किया, सीडी दिखाकर जेल जाते हैं, चुनाव जीतना चाहते हैं….लेकिन चुनाव विकास और विश्वास से जीती जाती है, इस बार पाटन में भी कमल खिलना तय : रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का रथ अटल विकास यात्रा के दौरान आज दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा में पहुंचा, जहाँ मुख्यमंत्री ने पाटन विधायक भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा, साथ ही विकास को लेकर सवाल करने वाले भूपेश बघेल को कटघरे में खड़े करते हुए अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कुछ भी नहीं करने का आरोप भी लगाया |
मुख्यमंत्री ने कहा कि –

कुछ लोगों को विकास पसंद नहीं है, कांग्रेस की सरकार में गरीब और गरीब होते गया | बीजेपी की सरकार बनी तो विकास शुरू हुआ | बीजेपी ने 1 रुपये किलो में चावल दिया, बीजेपी ही एक ऐसी सरकार है जो आपके परिवार के इलाज के लिए 5 लाख तक की सुविधा दे रही है |
जब आपके विधायक 2001, 2002 और 2003 में मंत्री हुआ करते थे, तो किसानों के साथ छल किया | किसानों का धान 5 क्विंटल से ज्यादा नहीं ख़रीदा | धान को डूबा डूबा कर लिया | आपके विधायक जी नारे बड़े बड़े लगाते हैं धान का समर्थन मूल्य 21 सौ देना होगा, जब सरकार बनी थी तो नहीं दिया, लेकिन हमने पूरा किया |

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कवर्धा विधानसभा के पिपरिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि –

कांग्रेस के नेता सीडी दिखाकर जेल जाते हैं, कोई किसान, मजदुर, गरीब, मनरेगा के लिए मजदुर के लिए लड़ाई लड़कर जेल नहीं जाते हैं | सीडी दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन चुनाव सीडी दिखाकर नहीं बल्कि विश्वास और विकास से जीता जाता है | कांग्रेस के मेरे मित्र जेल और भेल की राजनीति करते हैं, ऐसे स्तरहीन राजनीति करते हैं कांग्रेस के नेता |  


मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी कि कविता पढ़कर पटान में कहा कि इस पर पाटन

में कमल खिलेगा, दुनिया का कोई ताकत पतन में कमल को खिलने से नहीं रोक सकती है | आज यही विश्वास और भरोसा लेकर पाटन से जा रहा हूँ |

Back to top button
close