देश - विदेश

रमन केबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले!….युवाओं को पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट, पढ़िए कैबिनेट के फैसले

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को दो महीने बाकी रह गए है, प्रदेश में अगले महीने से आचार सहिता लग जाएगी, इस बैठक को रमन केबिनेट का अंतिम और अहम बैठक मानी जा रही थी, ऐसे में बैठक में आगनबाड़ी, शिक्षाकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल जैसे के कई मुद्दों पर निर्णय को लेकर कयास लगाया जा रहा था, आज रमन मंत्रिमंडल की बैठक में युवाओं को बड़ी सौगात दी, साथ ही आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के हित में भी अहम फैसले लिए |

बता दें कि आज दोपहर दो बजे मंत्रालय में रमन केबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में में रखी गई थी, बैठक में युवाओं को रमन मंत्रिमंडल ने नौकरी में पुलिस के अलग अलग पदों में होने वाली भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है | इसके साथ ही बैठक में आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को उनके हथियारों का भी राशि देने का निर्णय लिया गया |

आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट

रमन केबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक सुबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को सिथिल करते हुए चयन परीक्षा वर्ष 2018 के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है। इन पदों पर नियुक्ति में अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए नियंतम ऊंचाई 163 सेमी और सीना बिना फुलाये 78 सेमी और फुलाकर 83 सेमी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को दी जाएगी राशि

राज्य शासन द्वारा 16 नवम्बर 2015 को जारी आदेश में नक्सल पीड़ित व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विस्तृत प्रावधान के तहत मंत्रिमंडल की बैठक में सरेंडर करने वाले नक्सलियों के हित में अहम फैसले लिए गए,हथियारों के साथ सरेंडर करने वाले नक्सलियों को अब उनके हथियारों की भी राशि देने का फैसला किया गया| इसके तहत एलएमजी के साथ समर्पण करने पर 4.50 लाख, एके 47 के साथ समर्पण पर 3 लाख रुपये, एसएलआर रायफल के साथ डेढ़ लाख रुपये, थ्री नाट थ्री रायफल के लिए 75 हजार, 12 बोर बंदूक के लिए 30 हजार, 2 ईंच मोर्टार ढ़ाई लाख रुपये, सिंगल शाट गन के लिए 30 हजार रुपये, कार्बाइन 9 एमएम के लिए 20 हजार, पिस्टल-रिवाल्वर के लिए 20 हजार, वायरलेस सेट के लिए 5 हजार, रिमोट डिवाइस के लिए 3 हजार,आईआईडी के लिए 3 हजार, विस्फोटक पदार्थ के लिए एक हजार रुपये प्रति किलो, जिलेटीन राड के लिए 5 सौ।इसके साथ ही राकेश लांचर के साथ 5 लाख, टीएआर के साथ 3 लाख, इंसास रायफल के साथ डेढ़ लाख, एक्स 95 असाल्ट रायफल 1 लाख, एक्स कैलिवर 5.56 एमएम 60 हजार, यूवीजीएल अटैचमेंट 40 हजार, 315 बोर रायफल 30 हजार, ग्लाग पिस्टल 9 एमएम 25 हजार और प्रोजेक्टर 1316 मस्केट रायफर यूबीजीएस सेल 2 हजार तक की राशि दी जाएगी |

Back to top button
close