देश - विदेश

सीटों के बंटवारा के बाद अब जोगी कांग्रेस में मचेगा घमासान!…..बसपा के झोली में जाने वाले कई सीटों पर पहले से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, चुनावी कैम्पेन में जुटे आधा दर्जन जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों का बड़ा झटका

जोगी कांग्रेस और बसपा के गठबंधन के बाद सीटों के बंटवारा को हरीझंडी मिलते ही दोनों पार्टी के बीच घमासान की आग सुलगते दिखाई दे रही है | जोगी कांग्रेस ने बसपा के 35 विधानसभा सीटों का ऐलान कर दिया गया है, जिनमें से आधा दर्जन सीटों पर पहले ही अजीत जोगी अपनी प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं, इस सीटों पर बगावत की आग सिलग सकती है |

जोगी कांग्रेस और बसपा के संयुक्त बैठक सीटों का बंटवारा ने जोगी कांग्रेस के कुछ नेताओं  की धड़कने बढ़ा दी है, बंटवारा में कई कई ऐसे सीट भी हैं जो बसपा के खाते में चला गया है, जबकि उन कुछ सीटों पर पहले ही जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो चुके थे, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जो उम्मीदवार पहले ही अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गये थे, चुनावी दंगल में उतारकर चुनाव फ़तेह करने के लिए सुबह से शाम तक पसीना भी बहा रहे हैं , ऐसे समय में इन प्रत्याशियों को बैठना जोगी कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल होगा |

जानकारी एक अनुसार  भरतपुर सोनहत विधानसभा बसपा को दे दिया गया है, जबकि जोगी कांग्रेस कई महीने पहले ही इस विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब सिंह प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जशपुर भी बसपा को दे दिया गया है, जहाँ से जोगी कांग्रेस पहले ही कृपा शंकर सिंह को प्रत्याशी बना चुकी है | ऐसी ही कसडोल से परमेश्वर यदु को जोगी कांग्रेस प्रत्याशी बना चुकी है, जबकि अभी यह सीट बसपा को दे दिया गया है | कांकेर से ब्रम्हानंद ठाकुर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद वह सीट बसपा को दे दी है है, इसी तरह से दंतेवाड़ा से जया कश्यप को भी पार्टी ने टिकट दे दिया था, जिसके बाद अब यह सीट बसपा को दे दी गई है |

Back to top button
close