देश - विदेश

सीडीकांड पर राजेश मूणत बोले – पॉलिटिकल माइलेज लेना चाहते हैं भूपेश बघेल, कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान, मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है

मंत्री राजेश मूणत ने कथित सेक्स सीडी मामले में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिन के न्यायिक रिमांड में जेल भेजने के बाद पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि यह सब भूपेश बघेल सिर्फ पोलिटिकल माइलेज लेने के लिए किया है | मूणत ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं , उन्हें न्यायालय पूरा विश्वास है | मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल के वकील नहीं लेने और जमानत की याचिका दायर नहीं लेना सिर्फ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, इस मामले में कोर्ट से उन्हें जरूर न्याय मिलेगा।

बता दें कि अक्टूबर 2017 में राजेश मूणत की कथित सीडी बनाने और उसे सार्वजनिक करने के मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ राजेश मूणत और प्रकाश बजाज प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया था, जिसेक बाद मामले कि जाँच सीबीआई कर रही थी | सीबीआई ने आज स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश किया, जिसके बाद मामले में सुनवाई करते हुए जज सुमित कपूर ने भूपेश बघेल को १४ दिन कि न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया, जबकि पत्रकार विनोद वर्मा और विजय भाटिया को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई है | बघेल 8 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे ।

Back to top button
close