राजनीति

CBI ने कोर्ट में दोबारा पेश की चार्जशीट!…भूपेश बघेल ने जमानत लेने से किया इंकार, बोले – मैं निर्दोष हूँ, जेल जाने के लिए तैयार, अब उनका फैसला जनता की अदालत ही करेगी

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सीबीआई की अदालत में पेश हुए । जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल ने अपने मामले में कोई वकील रखने से मना कर दिया, साथ ही जमानत लेने से भी इंकार कर दिया है |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट पहुंचने के बाद भूपेश बघेल ने कहा है कि मैं निर्दोष हूँ, सरकार के दबाव में सीबीआई ने आनन-फानन में चालान पेश किया है, वह जमानत नहीं लेंगे, वह जेल जाने के लिए तैयार है । भूपेश बघेल का कहना है कि अब उनका फैसला जनता की अदालत ही करेगी | वही सीबीआई के वकील ने भी सेक्स सीडी कांड मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को जमानत नहीं देने की मांग की है |

इससे पहले सुबह करीब 11.30 बजे उनकी कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन सीबीआई के वकील द्वारा पेश किए गए चालान में कुछ दस्तावजों की कमी पाए जाने पर अदालत ने चालान वापस कर दिया । इस मामले में भूपेश समेत दो अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था । इनमें विनोद वर्मा और विजय भाटिया शामिल हैं ।

बता दें कि प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने अश्लील सीडी कांड के मामले में छवि खराब करने को लेकर पत्रकार विनोद वर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।

Back to top button
close