देश - विदेश

PM मोदी जोरदार स्वागत करने की तैयारी में कांग्रेस!….रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर चाम्पा से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे कांग्रेसी, लाठीचार्ज के विरोध में दिखाएंगे काला झंडा

बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस द्वारा लाठी मारना भाजपा के लिए मुसीबत बन गई है । इस मामले में कल एक बार फिर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा, कल कांग्रेसी प्रदेश भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने जांजगीर चाम्पा जाएंगे | भूपेश बघेल रायपुर से अगुवाई करेंगे तो वही टीएस बाबा बिलासपुर से, चरणदास महंत जांजगीर चांपा में रहकर मोदी के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे।

बता दे कि कांग्रेस भवन के भीतर हुई पुलिस बर्बरता के दोषियों पर एफआईआर एवं मंत्री अमर अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बिलासपुर में हुई कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाकर विरोध करने का ऐलान किया गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी का विरोध करने 22 सितम्बर को सुबह 9 बजे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से काला झंडा लेकर जांजगीर चांपा जायेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस सिंहदेव, वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस भवन बिलासपुर से काला झंडा लेकर जांजगीर चांपा जाएंगे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत जांजगीर चांपा में रहकर मोदी के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे।

तीन जगहों से निकाली जाएगी रैली

रायपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व प्रदेश धनेन्द्र साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, मो. अकबर, गुरू रूद्रकुमार, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक गुरूमुख सिंह होरा, अरूण वोरा, कुलदीप जुनेजा, रमेश वर्ल्यानी, प्रमोद दुबे, सहित वरिष्ठ नेतागण, बिलासपुर से कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, पूर्व सांसद पी.आर. खूंटे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल, विधायक दिलीप लहरिया, बैजनाथ चंद्राकर, बोधराम कंवर, श्याम लाल कंवर, लालजीत सिंह राठिया, चुन्नी लाल साहू, जगजीत सिंह मक्कड़, अरूण तिवारी सहित वरिष्ठ नेतागण, जांजगीर-चांपा से चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, मोतीलाल देवांगन, नोबेल वर्मा, जय सिंह अग्रवाल, पदमा मनहर, के.के. गुप्ता, सरोजा राठौर सहित वरिष्ठ नेतागण जांजगीर-चांपा रवाना होंगे।इन तीन प्रमुख विरोध रैलियों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सभी जगहों से सभी नेता मोदी और भाजपा के खिलाफ काला झण्डा लेकर जत्थों में निकलेंगे।

Back to top button
close