देश - विदेश

Big Breaking : बिलासपुर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए ASP नीरज चंद्राकर, PHQ अटैच

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाने वाले पुलिस अफसर के खिलाफ रमन सरकार सख्ती बररते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है | उन्हें पीएचक्यू रायपुर अटैच कर दिया गया है । मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सूरजपुर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह  जानकारी दी ।

बता दें आज मुख्यमंत्री रमन सिंह अटल विकास यात्रा के सिलसिले में सरगुजा प्रवास पर है । गुरुवार को सुबह उन्होंने सूरजपुर में पत्रवार्ता करते हुए कहा कि लाठीचार्ज में शामिल एएसपी अफसर को हटा दिया गया है | डॉ रमन ने बताया कि लाठीचार्ज की दण्डाधिकारी की जा रही है । ऐसे में जाँच प्रभावित हो सकती है, जिसे देखते हुए लाठीचार्ज के मामले में बिलासपुर के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को वहां से हटाकर पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है ।

बता दें कि दो दिन पहले पुलिस ने बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद लगातार कांग्रेस नेता दोषी अफसर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे | इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने एडिशनल एसपी को पीएचक्यू अटैच कर दिया है |

Back to top button
close