देश - विदेश

PCC कार्यकारिणी से रेणू जोगी को दिखाया गया बाहर का रास्ता!….जोगी कांग्रेस से कांग्रेस वापसी करने वाले नेताओं को मिली खूब तवज्जो…वाणी राव महासचिव, तो विनोद तिवारी संयुक्त महासचिव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी की सूची जारी कर एक बार फिर कोटा विधायक रेणू जोगी को उपेक्षा का अहसास दिला दिया है, कांग्रेस कार्यकारिणी में जगह बनाने वाली मैडम जोगी को इस दफे कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है |

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की कार्यकारिणी में रेणू जोगी को जगह नहीं दी गई है, इससे पहले मैडम जोगी को कांग्रेस ने उपनेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर जोगी के ही कट्टर समर्थक माने जाने वाले विधायक्ष कवासी लखमा को उपनेता बना दिया था | 
जबकि पुरे कार्यकारिणी में नजर फेरा जाए तो देखने को मिलेगा कि जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में वापसी करने वाले नेताओं को खूब तवज्जो दी गई है | बिलासपुर के पूर्व महापौर वाणी राव, चिरमिरी महापौर के डमरू रेड्डी, विनोद तिवारी समेत कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही जोगी कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस में वापसी की है, जिन्हे कार्यकारिणी में अच्छे पदों से नवाजा गया है |
बिलासपुर सीट को संतुलित करने के लिए पूर्व महापौर वाणी राव को महासचिव के पद से नवाजा गया है, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव को भी महासचिव बनाया गया है, अटल श्रीवास्तव बिलासपुर सीट से दावेदारी भी कर रहे हैं, वाणी राव और अटल श्रीवास्तव के बीच अनबन को लेकर चर्चा गरम है, ऐसे में चुनाव के समय अटल को टिकट मिलने की स्थिति में वाणी राव नुकसान ना पहुंचाए, इसके लिए उन्हें महासचिव बनाकर शांत किया गया है |
इसी तरह से जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में वापसी करने वाले के डमरू रेड्डी को कार्यकारिणी में जगह देते हुए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है | इसी तरह से जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में वापसी करने वाले विनोद तिवारी को प्रदेश संयुक्त महासचिव बनाया गया है | इसी तरह से और भी कई जोगी कांग्रेस से कांग्रेस प्रवेश करने वाले नेता हैं, जिन्हे कार्यकारिणी में जगह मिली है |

Back to top button
close