राजनीति

कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने भाजपा पर साधा निशाना!….बोले – बेतहाशा महंगाई से त्रस्त जनता का मोदी और रमन सिंह को जवाब, छत्तीसगढ़ में भारत बंद सफल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने भारत बंद को प्रदेश में व्यापक सफल होने का दावा करते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों के चलते आम नागरिक हाहाकार कर उठा है । खाने से लेकर दवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं । एक वर्ष के भीतर कई बार पेट्रोल मूल्य वृद्धि कर केन्द्र ने जनविरोधी होने का सबूत दे दिया है । आज भारत बंद के दौरान जनता ने सूटबूट की सरकार के मुखिया देश के चोकीदार नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया रमन सिंह को जवाब दे दी है, आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी ।


शैलेश ने कहा कि देशभर में हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है तो वहीं रुपये भी डॉलर के मुकाबले हर नए दिन के साथ निचले स्तर पर गिरता जा रहा है | शैलेश ने कहा कि इस बंद में 21 पार्टियां, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, आम जनता ने अपना समर्थन देकर बंद को पूरी तरह से सफल बनाया | छत्तीसगढ़ के हरेक शहर में सुबह से ही बंद का भरपूर समर्थन मिलता दिखा | रायपुर में सुबह से ही बंद को व्यापक समर्थन मिला, बिलासपुर, कोटा, रतनपुर, पेंड्रा, मरवाही, बेलगहना के लोगों का भी भारत बंद को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला है |


शैलश ने कहा कि चार साल में पेट्रोल पर 211.7% और  डीजल पर 443% एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है, मई 2014 में पेट्रोल पर 9.2 रुपये एक्साइज लगता था और अब 19.48 रुपये लगता है, वहीं मई 2014 में डीजल पर 3.46 रुपये एक्साइज था, जबकि अब 15.33 रुपये लगता है. सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाए, ऐसा हुआ तो कीमतें 15-18 रुपये तक कम होंगी, इससे बाकी चीजों की मंहगाई भी कम होगी | सरकार ने पिछले चार साल में एक्साइज ड्यूटी से 11 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं |


डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार गिरने के बहाने भी शैलेश ने सरकार पर निशान साधा है, शैलेश ने कहा कि रुपया लगातार गिर रहा है, पहले रुपया 60 पर पहुंचता था तो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह कहते थे कि रुपया ICU में चला गया है, अब की हालत पर वो क्या कहेंगे? हमारी मांग है कि रुपये को मजबूत करने के लिए सरकार कदम उठाए, उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ खोखले नारे देते हैं, जनता का मुद्दा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई है | इनपर जवाब नहीं मिला तो जनता 2018 में छत्तीसगढ़ में और  2019 में देखभर में जवाब देगी |

Back to top button
close