राजनीति

CM रमन बोले – टिकट बांटना मेरा काम नहीं, ये काम चयन समिति का….कांग्रेसियों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री, बोले – जिन्होंने कभी विकास नहीं किया, उन्हें कहां दिखेगा विकास….इसीलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए | उन्होंने पत्रवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैँ कौन होता हूं टिकट की घोषणा करने वाला । मेरा काम विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करना है । जो विधायक अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं । उनका उत्साह बढ़ाना और उनकी सिफारिश करना मेरा काम है । ये काम चयन समिति का है । राष्ट्रीय चयन समिति को यह अधिकार है ।

बता दें कि एकदिन पहले तिफरा के सभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक को जीताने जनता से अपील की थी, जिसके बाद से धरमलाल कौशिक की बिल्हा से दावेदारी पक्की मानी जा रही थी, लेकिन एकदिन बाद मुख्यमंत्री ने पत्रवार्ता के दौरान इस बात पर सफाई देते टिकट देने का काम चयन समिति का बताया |

उन्होंने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ  विकास हुआ  है | यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बता रही है की प्रदेश में कितना विकास हुआ है | कांग्रेस को अपनी देखने कि नजरिया बदलने कि जरूरत है | और यही कारण है की आज कांग्रेस सत्ता से बाहर है |

अटल विकास यात्रा के दौरान बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अटल विकास यात्रा का शुभारम्भ कल डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उपस्थित में प्रारम्भ हुआ | यह यात्रा 5 अक्टूबर तक चलेगी |और इस यात्रा को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल जी को हमने समर्पित किया है |
आज सुबह मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए  इस यात्रा की अहम् भूमिका होगी | अटल जी ने विकास की कल्पना इस राज्य के निर्माण के साथ जो देखा है | उस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सब की है | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के पहले दिन शिक्षकों और स्वतंत्रता सेनानी मीसाबंदियों से मिलने का मुझे अवसर मिला |

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर, नगर विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद लखन लाल साहू, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, समेत सहित पार्टी के कई  नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे |
धान खरीदी के साथ बोनस भी 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार धान खरीदी के साथ बोनस भी दिया जायेगा | बता दें कि प्रदेश में इस बार धान खरीदी 15 दिन पहले शुरू किया जा रहा हैं | प्रदेश में इस बार 1 नवम्बर से धान खरीदी की जाएगी, 2100  रूपए धान का समर्थन मूल्य होगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को एकल बत्ती में 40  यूनिट से ज्यादा खपत  करने पर 100 रूपए चार्ज लिया जायेगा |
112  डायल करने पर 10  मिनट में पहुंचेगी पुलिस
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए 112 इमरजेंसी नम्बर शुरू किया हैं | इसके तहत  बिलासपुर में 26 गाड़ी उपलब्ध होगी जो किसी भी घटना के जानकारी मिलने पर 10 मिनट में पहुंचेगी |
कला संस्कृति को बढ़ावा दिया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो विशेष पहचान है ,यहाँ की कला, संस्कृति, भोली, भाषा को बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को इंटरनेट से जोड़ने के लिए भारत नेट योजना शुरू किया जा रहा है | आने वाले रजत वर्ष में छत्तीसगढ़ नवा छत्तीसगढ़ होगा, स्मार्ट छत्तीसगढ़ होगा |

Back to top button
close