देश - विदेश

…जब तखतपुर में CM रमन सिंह की पुरानी यादें हुई ताज़ा!…बोले – कालेज में था तब क्रिकेट खेलने आता था तखतपुर, इन मैदानों में खूब क्रिकेट खेला….तब कवर्धा से विधायक देखने आते थे तखतपुर-मुंगेली, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज डोंगरगढ़ से अटल विकास यात्रा की शुभारंभ करने के बाद बिलासपुर जिले के विधानसभा तखतपुर पहुँच चुके हैं | मुख्यमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा हेलीकाप्टर से आने से पहले बताया गया कि मौसम ख़राब है, हेलीकाप्टर कि लैंडिंग हो पायेगी कि नहीं, इसे लेकर विचार चल रहा था, लेकिन तखतपुर के जनता का इतना प्रेम है, चाहे मौसम जो भी हो, मुझे तखतपुर आने से कोई नहीं रोक सकता,ना ही कोई आंधी-तूफान यहाँ कि जनता को मुझसे मिलने से रोक सकती है |

उन्होंने कहा कि जब मैं कालेज में पढ़ता था, कवर्धा में रहकर क्रिकेट खेलता था, तब मैं अपनी टीम लेकर तखतपुर आया करता था | इन्ही मैदानों में घंटों क्रिकेट खेला करते थे, तखतपुर हमेशा आना होता था | तखतपुर के इन मैदानों में खूब क्रिकेट खेला है | इस बात को तखतपुर के लोग भी अच्छे से जानते हैं |

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कवर्धा से दुर्ग जिले में विधायक नहीं हुआ करते थे, तब विधायक देखने तखतपुर-मुंगेली आया करते थे | 1980 में जनसंघ के गठन के पहले तखतपुर की जनता यहाँ से कमल खिलाते आई है, यह भाजपा का प्राचीन गढ़ रहा है, यहाँ से मनहरण पांडेय से लेकर निरंजन भैया तक जनसंघ की डीप को जलाये रखे हैं, हमेशा यहाँ के जनता ने कमल खिलाया है | आशा करता हूँ आगे भी जनता कमल खिलाएगी |

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 327 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये की सामग्री का वितरण करेंगे | अटल विकास यात्रा में शासकीय जेएमपी शाला मैदान तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में 179 .02 करोड़ रुपये की लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन और 70 .55 करोड़ के लागत 55 कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्र कि जनता को सौगात दी जा रही है |

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, सांसद लखन साहू, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, महिला आयोग के अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, विधायक राजू क्षत्रिय समेत कई नेता उपस्थिति थे |

Back to top button
close