देश - विदेश

नकली IPS बन पहुंचा थाने, खुद को एडिशनल एसपी बताकर थानेदार पर झाड़ने लगा रौब, फिर यूं हुआ खुलासा

नकली आईपीएस बनकर थानों में रौब जमाने वाले संजय सोनी को देहात थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | युवक भिंड जिले के देहात थाना में आईपीएस बनकर थानेदार पर रौब झाड़ रहा था, इस दौरान थानेदार ने उसे गिरफ्तार किया, साथ ही इनके अन्य छः साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.|

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल का रहने वाला युवक संजय सोनी नकली आईपीएस बनकर थानेदारों के उपर रौब झाड़ता था | उसने भोपाल के पुलिस हेडक्वाटर के पास स्थित दुकानों से वर्दी और आईपीएस दिखने वाला पूरा सामान ख़रीदा था |  इसके साथ ही वो अपने गाड़ी में एडिशनल एसपी का प्लेट और नीली बत्ती लगाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बैठकर यह युवक थानों पर अपनी रौब झाड़ता था | जब यह युवक देहात थाना पहुंचा तो इसकी कलई खुल गई | पुलिस ने युवक के साथ उसके 6 दोस्तों को गिरफ़्तार कर लिया |

युवक इंजीनियरिंग का छात्र
आरोपी युवक भोपाल के  MITS कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उसने पीएससी की परीक्षा दी, परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के कारण वो नकली  अधिकारी बनकर थानों में रौब झड़ना शुरू कर दिया | वो आसपास के सभी थानों में जाकर थानों में रौब झाड़ता था | अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताता था | और थानेदार भी इन्हे असली समझकर अपनी खुर्सी बैठने के लिए दे देते थे |
ऐसे खुली युवक की पोल
जब युवक रौब झाड़ने भिंड जिले के  देहात थाना पंहुचा तो वहां के थानेदार ने असली आईएसपी समझकर अपनी खुर्सी दे दी | फिर बातचीत के दौरान थानेदार को शक हुआ तो उसने पूछताछ की | पूछने युवक गोलमोल जवाब देने लगा, फिर थानेदार ने सब जगह संजय सोनी नाम की आईपीएस के बारे में पता किया तो उस नाम से कोई आईपीएस नहीं होने की जानकारी मिली | उसके बाद युवक से सकती से पूछताछ किया गया तब युवक ने अपनी सच्चाई बताई |

Back to top button
close