देश - विदेश

शाह के आने से पहले बीजेपी की रणनीतिक बैठक कल, सभी 27 भाजपा जिला अध्यक्षों को पहुंचा बुलावा, कई दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद….विकास यात्रा के दूसरे फेस को लेकर भी होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी में लगातार चिंतन-मंथन के साथ बैठकों का दौर जारी है, रायपुर में कल यानी 30 अगस्त को फिर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, बैठक की कोई पूर्व सूचना फिलहाल मीडिया में नहीं है, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है | बैठक में भाजपाध्यक्ष अमित शाह के आगमन और विकास यात्रा के दूसरे चरण को लेकर चर्चा होगी, बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, जिलाध्यक्ष, संगठन के तमाम आला नेताओं के साथ विशेष चर्चा करेंगे |

इस बैठक के लिए विशेष तौर पर सभी भाजपा जिलाध्यक्ष को उपस्थित रहने कहा गया है, इसके लिए सभी अध्यक्षों को जानकारी भी दे दी गई है | बताया जा रहा है कि आगामी विकास यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह रायपुर आएंगे, वे चुनावी तैयारियों से रूबरू होंगे | जिसे देखते हुए संगठन तमाम खामियों को दुरुस्त करने में जुट गया है | खासतौर पर उन सीटों पर जोर आजमाइश ज्यादा है, जहां बीजेपी कमजोर हो रही है, चुनाव में अब वक़्त भी नहीं बचा है, जिसे देखते हुए अब पार्टी ग्रास रुट लेवल तक की समीक्षा कर रही है |  जिससे पार्टी अध्यक्ष के सामने बेहतर प्रजेंटेशन हो सके |
पिछले दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के शीर्षस्त नेताओं ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिशन 66 का लक्ष्य दिया गया है, चूंकि लक्ष्य बड़ा है और उस लक्ष्य को साधने संगठन के सामने चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त है, लिहाजा कवायद तेज हो गई है |
छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी पर भी संगठन में हलचल मची हुई है. ऐसी स्थिति में कल होने वाली बैठक को पार्टी के पदाधिकारी उस नजरिए से भी जोड़कर देख रहे हैं. अब इंतजार कल होने वाली बैठक और उसमें होने वाली रणनीतिक चर्चाओं पर है | भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस बैठक कि पुष्टि की है |

Back to top button
close