द बाबूस न्यूज़
Trending

ब्रेकिंग : प्रदेश के 19 IAS के खिलाफ अपराध दर्ज, इन आईएएस अफसरों का नाम शामिल, विधायक बांधी के प्रश्न पर नाम और धाराओं समेत सरकार ने दिया जवाब

राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया है कि प्रदेश के 22 आईएएस के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं । विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब विधानसभा में दिया है।

विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पुराना मामला 23 फ़रवरी 1995 का है जिसमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वैकन्ना, आरपी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण, एनपी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर का है, इसमें धारा 409,420,467,468,120-ठ,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएँ प्रभावी हैं । इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरपयोग करते हुए आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुँचाई है, और यह मामला विवेचना के स्तर पर लंबित है ।

इसके साथ ही एमके राउत, एचपी किंडो, राबर्ट हिरंगडोला, नारायण सिंह, सुब्रत साहू, टीएस छतवाल, आरपी बगई, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश टोप्पो , वीके धुर्वे, डॉ आलोक शुक्ल, अनिल टुटेजा, रणवीर शर्मा और जनक पाठक शामिल है, इन आईएएस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है |

Back to top button
close