राजनीति
Trending

चुनाव ब्रेकिंग : कांग्रेस ने चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का किया गठन, मंत्री शिव डहरिया को प्रचार समिति का जिम्मा….कल चुनाव समिति की बैठक, पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा जल्द

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावको लेकर राजनितिक सरगर्मी तेज़ होने लगी है, प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां अपना पक्ष मजबूत करने तैयारी शुरू कर दी हैं, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी बांट दी है । मंत्रियों को प्रचार-प्रसार की बड़ी जिम्मेदारी मिली है ।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस चुनाव प्रचार प्रसार समिति की घोषणा की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया को अध्यक्ष बनाया गया है। मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, गुरु रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया और उमेश पटेल को भी रखा गया है। इस सूची में कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपक बैज, ज्योत्स्ना महंत, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम भी इस समिति का हिस्सा हैं। वहीं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अरुण ताम्रकार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र पाढ़ी, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे को इसमें जगह मिली है। विधायक सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र यादव, अम्बिका सिंहदेव, उत्तरी जांगड़े, खेलसाय सिंह, गुरुदयाल सिंह बंजारे, शिशुपाल सोरी, विक्रम शाह मंडावी, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, दिलीप षाड़ंगी और गोरे लाल बर्मन को इस समिति में शामिल किया गया है ।

चुनाव समिति की भी घोषणा
कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव समिति भी घोषित कर दी है । इसमें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का की प्रमुख भूमिका होगी। मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, गुरु रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया को भी इस समिति में जिम्मा मिला है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, गिरीश देवांगन को संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया है । वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी और एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे को फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी के तौर पर शामिल किया गया है ।

पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, अगले एक-दो दिनों में चुनाव समिति की बैठक होगी । इसके बाद पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी । प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक बुला ली है। यह बैठक राजीव भवन में दोपहर को होगी।

Back to top button
close