देश - विदेश
Trending

स्कूल ब्रेकिंग : अब प्रदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन…कैबिनेट के फ़ैसले के अनुरुप राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

भूपेश कैबिनेट में लिए गए फैसले अब अमल पर लाई जा रही है, राज्य सरकार ने स्कूलों के नियमित रुप से पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बीते दिनों कैबिनेट ने इसे लेकर मंज़ूरी दी थी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है राज्य के शासकीय/नीजि विद्यालयों की कक्षाएँ संपूर्ण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ नियमित रुप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है |

फोटो : राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के नियमित रुप से पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाने के सम्बन्ध में जारी आदेश

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि छत्तीसगढ़ में अब सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएं, कोरोना के मामलों में कमी के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है, दरअसल, बाईट हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश की सभी निजी और सरकारी स्कूलों की कक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ नियमित रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया |

Back to top button
close