देश - विदेश

“छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम” का होगा गठन, संस्कृति विभाग के अंतर्गत होगी संचालित, रमन कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

पिछले कई सालों से फिल्म विकास गठन की मांग को आज रमन कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दिखा दी गई है, आज रमन केबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ छत्तीसगढ़ फिल्म विकास गठन का निर्णय लिया गया | इसका संचालन संस्कृति विभाग के अंतर्गत होगा, संचालक सदस्य में शासन द्वारा नामांकित अधिकतम 5 सदस्य होंगे, फिल्म विकास संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे |

बता दें कि प्रदेश में कला प्रतिभाओं को अवसर देने और क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण और प्रदर्शन की समुचित व्यवस्था के लिए कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम गठन करने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि फिल्म विकास निगम के गठन से छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के क्षेत्र राज्य की कला संस्कृति के साथ साथ पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा | फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था निगम द्वारा की जाएगी |

संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित होगा

छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम संस्कृति विभाग  के अंतर्गत संचलित होगा | इसका पंजीयन छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा | आवश्यकतानुसार फिल्म निर्माण के विभिन्न पक्षों को आर्थिक सहायता अनुदान देने की भी व्यवस्था रहेगी | निगम के संचालक मंडल में शासन द्वारा नामांकित व्यक्ति को अध्यक्ष के रूप में शामिल किया जाएगा | संस्कृति विभाग के सचिव या उनके नामांकित प्रतिनिधि वित्त विभाग के सचिव या उनके नामांकित प्रतिनिधि संचालक जनसम्पर्क, संचालक उद्योग, प्रबंध संचालक पर्यटन मंडल और संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक इसके सदस्य होंगे | संचालक में शासन द्वारा नामांकित अधिकतम 5 अशासकीय सदस्य भी होंगे | फिल्म विकास संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे |

लम्बे समय से गठन की मांग

बता दें कि राज्य निर्माण के पहले छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होते आ रहे है, अभी तक 100 फिल्मों से भी ज्यादा छत्तीसगढ़ी फिल्मों का राज्य में निर्माण हो चूका है | छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े हुए लोग प्रदेश में कब से फिल्म विकास गठन के मांग करते आ रहे है, कुछ साल पहले वहा के लोक कलाकारों द्वारा रायपुर में फिल्म विकास गठन के लिए धरना प्रदर्शन भी किये थे | जिसमे फिल्म निर्मता, अभिनेता, लोक गायक और भी फिल्म से जुड़े लोग शामिल थे |

Back to top button
close