राजनीति

Breaking : अजीत जोगी का “विजय यात्रा रथ” बनकर तैयार!….मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा के बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगा रथ, जूनियर जोगी पहुंचे मुंबई

हाईटेक रथ में सवार होकर विकास यात्रा के जरिए प्रदेश में घूम-घूम कर बीजेपी की सियासी जमीन मजूबत करने में जुटे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को अब उन्हीं की तर्ज पर जवाब देने जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कमर कस कर मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं | जोगी का सुपर हाईटेक रथ इन दिनों मुंबई में तैयार हो गया है, जूनियर जोगी की उपस्थिति में मुंबई सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा के बाद रथ आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया जाएगा |

जोगी कांग्रेस ने इस रथ को विजय रथ का नाम दिया है,  इस रथ से ही अजीत जोगी का मैराथन चुनावी दौरा शुरू हो जाएगा. हाईटेक रथ में सवार होकर जोगी जन अधिकार यात्रा के तहत 52 दिनों की यात्रा पर निकलेंगे | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से रथ तैयार किया गया है । मुंबई में भारत बेंज की बस को मॉडिफाई किया जा रहा है।

जोगी के अनुसार उनके पुत्र और विधायक अमित जोगी ने रथ का ऑर्डर दिया है। रथ में चार लोगों के लिए मीटिंग चेम्बर होगा। चेम्बर में लगा शीशा ऐसा होगा कि बटन दबाते ही पारदर्शी हो जाएगा। ऑटोमेटिक रोटेटिंग लिफ्ट होगी, जिस पर दो लोग सवार होकर रथ की छत तक पहुंच सकेंगे। लिफ्ट अपनी जगह पर 360 डिग्री में घूम जाएगा। रथ में जीपीएस और सैटेलाइट कनेक्टिविटी होगी, जिससे पार्टी मुख्यालय को उसका लोकेशन मिलता रहेगा।

Back to top button
close