राजनीति

विधायक शैलेष पांडेय के नाम रेल मंत्री पीयूष गोयल का पत्र….जल्द शुरू हो सकती है बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस,

देश में फैले कोरोना महामारी के चलते साल 2020 मार्च में केंद्र सरकार ने देशभर की ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी, जिसके बाद से ट्रेनों का परिचालन लम्बे समय के लिए बंद है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कई गाड़ियों को परिचालन शुरू किया गया, जबकि कई गाड़ियां अभी भी गाड़ियां बंद है।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस को शुरू करने की मांग की थी। जिसके जवाब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विधायक को पत्र भेजकर दिया है |

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विधायक को पत्र लिखकर कहा है कि आपका दिनांक 16-02-2021 का पत्र प्राप्त हुआ है, जो बिलागपुर से अजमेर के मध्य परिचालित रेलगाड़ियों का गाना पूर्ववत किए जाने से संबंधित है। उपर्युक्त पत्र नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित निदेशालय को भेज दिया गया है।

Back to top button
close