राजनीति
Trending

ब्रेकिंग : अब से कुछ देर बाद पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट….बजट भाषण से पहले CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 12:30 प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने जा रहे हैं । इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दे दिया । मुख्यमंत्री ने विधानसभा जाने से पहले एक तस्वीर ट्वीट कर बजट की फोटो शेयर की है |

कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लाकडाउन समेत अन्य कारणों से छत्तीसगढ़ सरकार का राजस्व प्रभावित हुआ है। कोरोना काल के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला बजट है, जिससे प्रदेशवासियों को कई उम्मीदें हैं। बजट में सबसे ज्यादा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर, सुपोषण, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति सहित सुरक्षा पर दिए जाने की उम्मीद है। इस बार भी छत्तीसगढ़ के बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये के करीब रह सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने बजट भाषण से पहले एक ट्विटर पर कुछ पंक्तियां पोस्ट की, जो यह हैं…

‘वक्त कितना भी मुश्किल हो, रफ़्तार नहीं थमने देंगे।

चुनौतियां लाख हों, छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे।

आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़, गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़।’

ये हो सकता है खास

  • एक लाख करोड़ के आसपास रह सकता है मुख्य बजट का आकार न कोरोना से प्रभावित हुआ है राज्य का राजस्व इसलिए नई घोषणा की उम्मीद कम
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को ब्लाक स्तर तक ले जाने की हो सकती है घोषणा
  • अधोसंरचना विकास के साथ संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर
  • नव गठित गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के साथ नए तहसीलों के लिए मिल सकती है राशि
  • केंद्रीय सहायता प्राप्त योजनाओं के आधार पर रहेगी प्रदेश में विकास की योजना
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास सुरक्षा आदिम जाति कल्याण और पीएचई को ज्यादा बजट
  • पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने बढ़ाया जा सकता है रियायत का दायरा
  • राजीव गांधी न्याय योजना के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास पर रह सकता है फोकस

Back to top button
close