देश - विदेश
Trending

बिलासपुर एयरपोर्ट ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से FlyBig एयरलाईंस के CMD ने की मुलाकात….बोले – बिलासपुर से दिल्ली फ्लाइट शुरू करने के लिए कंपनी इच्छुक….हैदराबाद, अहमदाबाद और जबलपुर के लिए भी जल्द फ्लाइट शुरू करेगी कंपनी

मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने से जुड़े विषयों पर किया विचार-विमर्श

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने बिलासपुर से नई दिल्ली तक सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है । इस अवसर पर फ्लाई बिग एयरलाईंस के सीएमडी संजय मंडाविया, हवाई सुविधा जनसंर्घष समिति के सुदीप श्रीवास्तव और संदीप दुबे भी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, फ्लाई बिग एयरलाईंस के सीएमडी संजय मंडाविया, हवाई सुविधा जनसंर्घष समिति के सुदीप श्रीवास्तव और संदीप दुबे ने सौजन्य मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा के दौरान फ्लाई बिग एयरलाईंस के श्री मंडाविया ने बताया कि उनकी कम्पनी बिलासपुर से नई दिल्ली मार्ग पर एटीआर 600 विमान सेवा संचालित करने के लिए इच्छुक है। उनकी कम्पनी भविष्य में बिलासपुर से हैदराबाद, अहमदाबाद और जबलपुर के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ करना चाहती है। वर्तमान में उनकी कम्पनी के पास दो विमान हैं, 13 जनवरी को रायपुर से इंदौर तक फ्लाई बिग एयरलाईंस की हवाई सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार के स्तर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Back to top button
close