देश - विदेश
Trending

Foundation Day : एनटीपीसी का स्थापना दिवस सीपत में हर्षोल्लास से मनाया गया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने दी शुभकामनाएं

सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन का आज 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया । देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक महारत्न कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड का स्थापना दिवस कोविड-19 दिशानिर्देश के अनुसार सामाजिक दुरी का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनटीपीसी के 46वें स्थापना दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन ऊर्जा भवन प्रशासनिक भवन प्रांगण में किया गया । जहाँ मुख्य अतिथि पद्मकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक सीपत को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी । मुख्य अतिथि श्री राजशेखरन ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया । इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया ।

मुख्य अतिथि पद्मकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक सीपत को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी

श्री राजशेखरन ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को एनटीपीसी के गौरवशाली 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी द्वारा गत वर्षों में हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों का साझा किया । उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 62910 मेगावाट है और हमारी दृष्टि है कि भारत के विकास को ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्व की अग्रणी विद्युत कंपनी बनना है । फोब्र्स के वर्ल्ड बेस्ट एंप्लोयर 2020 की सूची में एनटीपीसी देश में सार्वजनिक उपक्रमों में पहले स्थान पर है । साथ ही सीपत परियोजना द्वारा विगत वर्ष हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों पर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि 92.36 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 14135.54 मिलियन यूनिट वार्षिक बिजली का उत्पादन कर सभी एनटीपीसी कोयला स्टेशनों में तीसरा स्थान हासिल किया । इन सब के अतिरिक्त कोराना काल में सामाजिक दुरी एवं अन्य सभी उपायों का पालन करते हुए बिजली उत्पादन के साथ आसपास के गांवों जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत को मास्क सेनिटाइजर साबून का वितरण किया गया । तथा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि महोदय ने संयंत्र एवं नगर परिसर के सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रतिबद्ध केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलए संगवारी महिला समिति यूनियन एवं एसोसिएशन बाल भारती पब्लिक स्कूल संस्कृति क्लब वैशाली क्लब स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडियन कॉफी हाउस यूपीएल और सभी सहयोगी एजेंसियों के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक पद्मकुमार राजशेखरन, प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति, अनुरक्षण महाप्रबंधक जे एस एस मूर्ति, प्रचालन महाप्रबंधक के एस नाईक, सभी महाप्रबंधकगण व विभागाध्यक्षगण डी सी सीआईएसएफ एवं एसोसिएशन व युनियनों के प्रतिनिधियों ने आसमान में सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे छोड़कर एवं केक काटकर सभी कर्मचारियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । तत्पश्चात् केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण एमएस टीम के माध्यम से ऑनलाइन किया गया, जहां श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन सभी कर्मचारियों ने देखा।

Back to top button
close