चुनाव

छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट में नवंबर में होगी उपचुनाव, चुनाव आयोग की बैठक में फैसला

कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर चुनाव 29 नवंबर के पहले करवा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव और उपचुनावों को लेकर हुई अहम बैठक में ये फैसला लिया है। बैठक के बाद जारी बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव के साथ ही उपचुनाव करवा लिए जाएंगे।

आज हुई बैठक में सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है, आयोग के मुताबिक, एक साथ चुनाव कराने से सुरक्षा बलों और दूसरी व्यवस्था जुड़े कर्मचारियों और संसाधनों का कम इस्तेमाल होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव नवम्बर माह में सम्भावित हैं, ऐसे में बिहार के साथ ही मरवाही विधानसभा में भी उपचुनाव होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट रिक्त है।

दरअसल आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर कहा है कि 29 नवंबर से पहले विधानसभा के चुनाव करा लिए जाएंगे। बिहार चुनाव के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जाएंगे।

Back to top button
close