राजनीति

प्रदेश के 22 जिलों को कल मिलेगी नए कांग्रेस भवन की सौगात…पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर कल होगा शिलान्यास, सोनिया-राहुल भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जन्म दिवस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश के 22 जिलों में नए कार्यालयों का शिलान्यास करने जा रही है, 20 अगस्त यानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर नए कार्यालयों का शिलान्यास होगा, इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमाम बड़े नेता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से सीधा जुड़ेंगे । नए भवनों को राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन की तर्ज पर ही बनाया जाएगा, वहीं कुछ जिलों में जर्जर कार्यालयों का मरम्मत कराया जा रहा है |

इसके आलावा इस अवसर पर सभी जिला, शहर, नगर ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम की शुरुआत सुबह राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं प्रार्थना सभा का आयोजन । इसके बाद स्कूली बच्चों की रैली के माध्यम से अक्षय उर्जा का प्रचार प्रसार । पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से वृक्षारोपण करें। राजीव गांधी की दृष्टि में 21वीं सदी का भारत एवं विश्व के अंतर्गत विशेषकर जनता का अधिकार सौंपने युवकों को राष्ट्र निर्माण के कार्यो पर लगाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने संबंधी विषयों पर गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। समाजिक सामंजस्य, एकता एवं अखण्डता को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प। राजीव गांधी के स्वप्न एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को उजागर करने हेतु सेमीनार का आयोजन। गरीब मरीजों को अस्पताल में फलों का वितरण, दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण जैसे चक्का कुर्सी, कृत्रिम अंग, रक्तदान आदि का प्रदाय।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना महामारी कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग व जारी प्रशासनिक गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करते हुये स्व. राजीव गांधी जन्म-दिवस को सद्भावना-दिवस के रूप में मनाने के निर्देश देते हुये कहा है कि 20 अगस्त के कार्यक्रमों में मोर्चा संगठनों (युवा कांग्रेस, छात्र संगठन, महिला कांग्रेस, कांग्रेस, सेवालदल तथा इंटक) एवं सभी प्रकोष्ठ-विभागों को पूरी तरह सम्मिलित किया जाये।

Back to top button
close