देश - विदेश
Trending

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ में बढ़ा मौत का आंकड़ा, महज सात दिनों में 33 की मौत…अब तक प्रदेश के 87 लोगों ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़ में कोरोना दिन-प्रतिदिन घातक होता रहा है। पिछले एक सप्ताह से जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा है वह चिंता का सबब बना गया है। इन सात दिनों में 33 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बात अगर कोरोना दस्तक से लेकर अब तक हुई मौतों की करें तो यह आंकड़ा 87 तक पहुंच गया है ।

प्रदेश में कोरोना वायरस से अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है,बीते सात दिनों के कोरोना मामलों का अध्ययन किया गया, तो यह डराने वाला आंकड़ा सामने निकलकर आया है । महज सात दिनों के भीतर कोरोना ने 33 लोगों को मौत हो चुकी है । इसमें 6 माह की मासूम से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं । वहीँ महज सात दिनों में तक़रीबन दो हजार नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है | इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है |

कब कितनी मौंते
01 अगस्त – 01 मौत
02 अगस्त – 03 मौतें
03 अगस्त – 03 मौतें
04 अगस्त – 08 मौतें
05 अगस्त – 02 मौतें
06 अगस्त – 06 मौतें
07 अगस्त – 10 मौतें

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब और भी भयावह होता जा रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 हजार से अधिक पॉजिटिव केस मिले, जिससे देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गई है। बता दें कि अगस्त के सिर्फ आठ दिन में कोरोना के जितने मामले आए हैं, वह दुनियाभर में सबसे अधिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,537 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं 933 मौतें दर्ज की गई हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कोरोना केसों की कुल संख्या 20,88,612 हो गई है। इनमें से 6,19,088 एक्टिव केस हैं और  14,27,006 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Back to top button
close