राजनीति

बिलासपुर बनेगा “हरिहर बिलासपुर”…वन विभाग ने लगाए 4 लाख पौधे, विधायक शैलेश ने किया निरीक्षण, बोले – पर्यावरण के प्रति जागरूक होना कर्तव्य है

हरिहर बिलासपुर के तहत वन विभाग इस वर्ष बिलासपुर में 4 लाखपौधों का रोपण किया है, पिछले वर्ष से इस वर्ष तक 4 लाख हेक्टेयर भूमि में पौधा रोपड़ वन विभाग ने किया है । विधायक शैलेश पाण्डेय पौध रोपण का निरीक्षण कर योजना की वास्तविक स्थिति से रूबरू हुए |

विधायक शैलेश ने वन विभाग बिलासपुर, पसान, रतनपुर, बेलगहना, कोटा का आज निरीक्षण किया । कुछ स्थानों में रूप से बहुत सी विशेष प्रजातियों के पौधे में लगाये गए, जिनका महत्व स्थानीय स्तर में भी महत्वपूर्ण है। अर्जुन,जामुन,बेहरा,हर्रा, आँवला,जामुन, मुनगा आदि पौधे अधिक थे।

वन मंत्री जी का स्पष्ट निर्देश अधिकरियों को था कि जितनी जल्दी हो पौधे सभी चयनित स्थानों में लगाये जाए। आज वन विभाग के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक श्अनिल सोनी, वन मंडल अधिकारी निशांत सिंह, और एटीआर की उप संचालक विजया रात्रे और वन विभाग के समस्त रेंजर और अन्य अधिकारी भी उपस्तिथ थे। विधायक के साथ पार्षद रमा शंकर बघेल, शैलेन्द्र जायसवाल, जंगल मितान के अध्यक्ष अखिलेश बाजपाई,दीपांशु श्रीवास्तव आदि साथ मे थे।

Back to top button
close