राजनीति

लॉकडाउन ब्रेकिंग : 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कलेक्टरों को दिया निर्देश…जिले की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर लेंगे लॉकडाउन पर फैसला

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। यह निर्णय आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक में ली गई |

आपको बता दें कि पिछले कैबिनेट की बैठक में 7 दिनों के लिए लॉक डाउन लागू किया गया था, यानि अधिकांश स्थानों में 31 जुलाई को यह अवधि पूरी हो रही थी | जिसे अब बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।

प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे।मंत्री चौबे ने कहा कि संक्रमण रोकना सरकार की प्राथमिकता है, त्योहार के लिए दुकान खोलना उचित नहीं है।

Back to top button
close